इंदौर। मदीना नगर स्थित फ्रीडम फाइटर हाई स्कूल में खास अंदाज से शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर और हेड प्रिंसिपल ज़ुल्फ़िक़ार बहादुर की खास मौजूदगी में शिक्षक दिवस मनाया। प्रिंसिपल ज़ुल्फ़िक़ार बहादुर ने बच्चों को डॉ. राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। संस्था की हेड सेक्रेटरी बेगम खदीजा बहादुर ने इल्म और दीन की बात बताते हुए शिक्षकों के सम्मान को दिल से करने की बात कही। शिक्षक दिवस समारोह में नवाबज़ादा मोहम्मद अब्बास, हाफ़िज़ हैदर अली, मैथेमेटिक्स टीचर नज़्मे आज़म सर ने भी शिरकत की। स्कूली बच्चों ने मिलकर प्रिंसिपल श्रीमती बेगम कौसर बहादुर को तोहफे पेश कर सम्मान से नवाज़ा। वहीं स्टूडेंट्स ने शिक्षक दिवस पर स्वयं टीचर बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
Related Articles
“आज की कसौटी पर गांधी” विषय पर होगा व्याख्यान
इंदौर। शहर में कुछ संस्थाएं समाज में जागरूकता और बेहतर संदेश जाए, इसी दिशा में लगातार रचनात्मक आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी मेंसामाजिक-सांस्कृतिक संस्था सेवा सुरभि के बेनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती से पहले रविवार 29 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से साऊथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह इंदौर में “आज की कसौटी […]
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए नंदानगर में 7 अगस्त को लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप
इंदौर। आज़ादी महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी और चिराग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए नंदानगर स्थित रिंकू शर्मा हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर पर 7 अगस्त को ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा और सचिव सुश्री वंदना शर्मा ने बताया आज़ादी के जश्न […]
क़ारी अशफ़ाक़ क़ादरी ने जुमा में फ़िलिस्तीन व ग़ज़ा के मुसलमानों और क़ैदी उलमा की रिहाई के लिए की ख़ुसूसी दुआ।
देपालपुर [इंदौर] क़ारी अशफ़ाक़ क़ादरी (मुदर्रिस मदरसा अहले सुन्नत अज़ीज़ उल उलूम,देपालपुर, इंदौर) ने आज नमाज़-ए- जुमा के बाद फ़िलिस्तीन और ग़ज़ा के मुसलमानों के लिए ख़ुसूसी दुआ की। उन्होंने अपने खेताब में फ़िलिस्तीन में जारी ज़ुल्म व सितम पर सख़्त अफ़सोस का इज़हार किया और आलमी बिरादरी से इस मज़लूम क़ौम के हक़ में […]