इंदौर। शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी फेज वन के चुनाव रविवार को होंगे और शाम को इसका परिणाम भी आ जाएगा। चुनाव को लेकर पूरे कॉलोनी में उत्साह का माहौल है। सच और झूठ के इस चुनाव में सच का पल्ला शुरू से ही भारी नजर आ रहा है और वादाखिलाफी करने वाले लोग के चेहरे लटके हुए हैं। सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी फेज वन के चुनाव के लिए मतदान 12 जून रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और 3 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा। शाम को ही काउंटिंग के बाद कॉलोनी का भाग्य लिखा जाएगा। जिसमें अध्यक्ष की कमान किसके हाथों में होगी और वह कौन से 11 चेहरे होंगे। जो इस कॉलोनी के विकास को गति देंगे। अपनी कारगुज़ारियों के कारण पिछली टीम से लोगों की खासी नाराजगी दिखाई दे रही है उनके कार्यकाल में केवल कागजों पर ही काम हुए हैं और अब रहवासियों की बारी है कि वे किस को अपना प्रतिनिधि चुनते हैं । केसर सिंह मंडलोई का पक्ष शुरू से ही मजबूत दिखाई दे रहा है . उनकी टीम का दबदबा बरकरार है और कालोनी के बाशिंदे उनके साथ जुटे हुए हैं। चुने गए 11 पदाधिकारियों में से एक को अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा बाकी 10 पदाधिकारी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस कॉलोनी के चुनाव को लेकर शहर की कई कॉलोनियों की भी नजर है वह भी इस पद्धति पर अपने क्षेत्र का विकास कराने के लिए आमादा है।
Related Articles
मरहूम यासीन पटेल की याद में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 अक्टूबर को
इंदौर। आर्थिक रूप से कमज़ोर, गरीब व ज़रूरतमंद बेटा-बेटी की शादी में आसानी के मक़सद से खजराना नायता पटेल समाज के बड़े समाजसेवी रहे मरहूम यासीन पटेल उस्ताद मीठा सेठजी की बरसी पर 11 जोड़ों के घर बसाए जाएंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोपाल, सोनकच्छ, देवास सहित इंदौर के कुल 11 जोड़ों की शादी शरीयत […]
अपराधों पर नज़र रखने के लिए पुलिस ने बनाए व्हाट्सअप ग्रुप
परिचर्चा में विशेषज्ञों ने कहा – मैं हूँ अभिमन्यु अभियान आम जनता का अभियान बने ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर नज़र रखने के उद्देश्य से पुलिस ने ब्रीट स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का सिलसिला आरम्भ किया है जिसे भविष्य में स्कूल स्तर तक ले जाया जाएगा। […]
वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का कांग्रेस प्रवक्ता ने किया विरोध
इंदौर। वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। अब यूथ कांग्रेस प्रवक्ता शाहबाज आलम कुरैशी ने वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का विरोध कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर केंद्र सरकार लगातार सवाल उठा रही है, जिससे सरकार […]