- गुडविल पीपल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा शिक्षक दिवस पर कई शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
गुडविल पीपल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा शिक्षक दिवस पर विभिन्न शिक्षकों को किया गया सम्मानित। इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाओं को बैच लगा, माल्यार्पण, अंग वस्त्र व प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केक काटकर शिक्षक दिवस को धूम-धाम से मनाया गया।बच्चों व उनके अभिभावक ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने अध्यापकों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री पल्लवी श्रीवास्तव डायरेक्टर एसएसएम कॉन्वेंट स्कूल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है उसके द्वारा राष्ट्र के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण होता है। अत: देश का भविष्य उसी के उपर निर्भर है। समाज पर सबसे अधिक शिक्षकों का उपकार है। समाज का यह दायित्व और कर्तव्य है कि शिक्षकों का वह सम्मान करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुडविल पीपल वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर मो. रजि सिद्दीकी ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षक का सामाजिक संरचना तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री पल्लवी श्रीवास्तव डायरेक्टर एसएसएम कॉन्वेंट स्कूल, अति विशिष्ट अतिथि जोया आरिफ खान डायरेक्टर- एलिगेंट कोचिंग सेंटर, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद आलम आरपीएम गोरखपुर , मोहम्मद इरफान उर्फ मुन्ना कराटे कोच, एडवोकेट आरिफ खान, ट्यूबा फातिमा हमरा सिद्दीकी व अन्य अध्यापक इत्यादि मौजूद रहे।