सीआरसी गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने दिव्यांगजनों के साथ ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की चर्चा हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है इसलिए इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि सरकारी योजनाओं को दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा सकें। जिसका लाभ क्षेत्र के दिव्यांगजन भी उठा सकें। दिव्यांगजन इस अवसर पर देशभक्ति के संगीत पर झूमते और थिरकते नजर आए। इसके अलावा थैलेसीमिया से पीड़ित दिव्यांगजनों के लिए एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। सीआरसी तथा फाइट अगेंस्ट थैलेसीमिया एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने भी रक्तदान किया तथा लोगों से अपील की कि बड़ी संख्या में रक्तदान करें जिससे थैलेसीमिया से पीड़ित दिव्यांगजनों को मदद मिल सके। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार यादव और अरविंद कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण तथा सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
