मालेगांव, महाराष्ट्र।
बुरहानपुर के पास फोपनार और जासुन्दी में सैलाब से हुए मुसलमानों के सेंकड़ों मकानों में बहुत ज्यादा माली नुकसान हुआ था. इनकी इमदाद व तसल्ली के लिए जीलानी मिशन के जरिये रीलीफ जमा की गई थी।
15 अगस्त 2023ई बरोज़ मंगल बाद नमाज़े फजर मालेगांव से जीलानी मिशन का वफद मौलाना नुरुलहसन मिस्बाही की कयादत में सैलाब ज़दा एलाको में रीलीफ बांटने के लिए रवाना हुआ. धुलिया, अडावद, यावल, सावदा और रावेर की शाखाओं के नुमाइंदे सावदा में जमा हुए और नकद रक्मों एक जगह जमा कर के लिफाफे बनाए गए दुसरी गाड़ी में अनाज व बर्तन वगैरह के साथ यह काफिला फोपनार पहुंचा. और नमाज़े मगरीब के बाद एक एक घर जाकर हालात की तहकीक और कैफियत मालूम करने के बाद रीलीफ की तकसीम अमल में आई. यह बात मालूम हो कि इस से पहले जीलानी मिशन की लोहारा, बुरहानपुर और शाहपुर वगैरह शाखाओं से रीलीफ के सामान सैलाब ज़दा एलाको में पाहुंचाए गए. इस वफद में जीलानी मिशन की शाखाओं से नुमाइंदगी करते हुए मौलाना परवेज रज़ा, मौलाना हसन रज़ा तडवी, मौलाना कुरबान रज़ा तडवी, रेहान रज़ा(रावेर) हाफिज सईद रज़वी, हाफिज गुलाम अहमद रज़ा, फारुक रज़वी, अमीनुलकादरी (यावल), मन्सुर अहमद कादरी (धुलिया), अतीकुर्रहमान रज़वी, सोहेल ताबानी, वसीम अहमद रज़वी (मालेगांव) वगैरह शामिल थें।