दांत से काटा हाथ, गले का चेन लेकर हुए फरार
गोरखपुर; शहर के होटल क्लार्क की पार्किंग में गाड़ी टकराने पर मनबढ़ों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को पीट दिया। विरोध करने पर दांत से हाथ काटने के साथ ही सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने पर सिक्योरिटी गार्ड व आसपास के लोग जब तक पहुंचे कार सवार मनबढ़ फरार हो गए। लूट, मारपीट व तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य की तलाश चल रही है।
यह है मामला;
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. शुभांकित आर्य शनिवार की रात बैठक में शामिल होने होटल क्लार्क आए थे। बैठक समाप्त होने के बाद घर जाने के लिए निकले तो पार्किंग में सफारी गाड़ी पीछे करते समय एक कार में टकरा गई। नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने डॉ. शुभांकित को गाड़ी से नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया। प्रतिकार करने पर दांत से हाथ काटने के साथ ही गले की चेन छीन ली और चश्मा तोड़ दिया। शोर मचाने पर सिक्योरिटी गार्ड व आसपास के लोग जुटे इससे पहले ही कार सवार युवक फरार हो गए।
अधिकारी बोले;
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर कैंट थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित रामगढ़ताल के गौतम विहार निवासी राघव सिंह को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य की तलाश चल रही है।