गोरखपुर। मदरसतुल मदीना अंधियारी बाग, जामियातुल मदीना फैजाने सूफी निजामुद्दीन तकिया कवलदह, फैजाने बरकात पब्लिक स्कूल बड़े काजीपुर, मदरसा कादरिया तजवीदुल कुरआन लिल बनात अलहदादपुर, मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर, मदरसा हुसैनिया दीवान बाज़ार, मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर, बरकाती मकतब गोरखनाथ, मदरसा ज़ियाउल उलूम गोरखनाथ सहित जिले के सभी मदरसा-मकतब में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया। शान से ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। मदरसे के बच्चों ने हिंदुस्तान की शान में गीत व भाषण प्रस्तुत किया। बच्चों ने तमाम तरह के कार्यक्रम पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। उलमा किराम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जिंदगी पर रोशनी डाली। देश पर क़ुर्बान होने के लिए तन, मन व धन से तैयार रहने के लिए आह्वान किया। अंत में मुल्क में अमन-चैन, शांति, भाईचारे व तरक्की की दुआ मांगी गई। बच्चों में मिठाई बांटी गई।





