गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार सहजनवा में तहसील दिवस आयोजित की गई आज शनिवार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर सहजनवा तहसील पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं को गुणवत्ता युक्त निदान करने का जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया डीएम ने कहा कि किसी भी फरियादी को तहसील कार्यालय का चक्कर न लगवाया जाए फरियादियों के समस्याओं का निदान गुण दोष के आधार पर तीन दिनों के अंदर निस्तारण करने का कार्य करें जिससे फरियादी को बार-बार तहसीलों का चक्कर न लगाना पड़े डीएम ने एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह से कहा कि किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान ना किया जाए उनके समस्याओं का निराकरण तत्काल निस्तारित करने का कार्य किया जाए वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने सहजनवा तहसील अंतर्गत समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का थाने स्तर पर ही निस्तारण करें किसी भी समस्या ग्रस्त व्यक्ति को थाने का चक्कर न लगवाए अगर किसी भी थानेदार द्वारा बार-बार समस्या ग्रस्त व्यक्ति को थाने का चक्कर लगवाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सुना जाए। तहसील सभागार सहजनवा में प्रमुख रूप से एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह सहित जिला स्तरीय संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
नाले नालियों की सफाई मौका व समय का सही करे इस्तेमाल: नगर आयुक्त
गोरखपुर। आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नगर निगम सदन हॉल में महानगर के समस्त वाडों मे जलभराव को रोकने के नाली नाली को अभिलंब साफ कराने का निर्देश दिया। बैठक मे महानगर मे समस्त सुपरवाइजरों से वार्डवार वार्ड मे जलभराव वाले स्थलों, नाले/नालियों की सफाई, वार्ड मे सफाई व्यवस्था व अन्य के सम्बन्ध मे […]
डग्गामार बस चालको के हौसले बुलंद, आरएम को कुचलने का किया प्रयास
गोरखपुर। डग्गामार बस चालकों का आतंक रेलवे बस स्टेशन के पास इस कदर है कि 500 मीटर की परिधि में तमाम डग्गामार वाहन संचालित होते हैं कार्रवाई ना होने से डग्गामार वाहन संचालकों के हौसले बुलंद है और वह आए दिन बस स्टैंड के आसपास मनमानी करते नजर आते है।मंगलवार की रात 9:00 बजे के […]
माह-ए-सफ़र का चांद दिखा: आला हज़रत, मुजद्दिदे अल्फे सानी व सुल्तान सलाहुद्दीन का मनाया जाएगा उर्स-ए-पाक
गोरखपुर। दीन-ए-इस्लाम के दूसरे माह ‘सफ़र’ का आगाज़ बुधवार की शाम से हो गया। गोरखपुर व आसपास के जिलों में माह-ए-सफ़र का चांद देखे जाने का ऐलान उलेमा-ए-अहले सुन्नत ने कर दिया। माह-ए-सफ़र में देश-विदेश की अज़ीम मुक़द्दस हस्तियों जैसे सहाबी-ए-रसूल हज़रत सैयदना सलमान फारसी रदियल्लाहु अन्हु, हज़रत सैयदना इमाम हसन रदियल्लाहु अन्हु, अल्लामा फज़ले […]

