गोरखपुर। नशाखोरी की लत वर्तमान में एक विकराल सामाजिक समस्या का रूप लेती जा रही है। वर्तमान समय में नशे की लत का शिकार युवा वर्ग अधिक हो रहा है। इसके साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चे भी नशाखोरी की गिरफ्त में आ रहे है। इस समस्या के स्थायी निराकरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा आपरेशन सुदर्शन नामक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही आज गोरखपुर स्थित गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में नशे के व्यसन से पीड़ित लगभग 250 व्यक्तियों/बच्चो के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। उपरोक्त गोष्ठी के माध्यम से नशे की लत में पड़ गये लोगों के साथ सीधे संवाद स्थापित किया गया और उनके इस व्यसन की गिरफ्त में आने के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गयी कि वें किन परिस्थितियों में नशे की लत का शिकार हुये और इस दलदल में फँसे । ज्यादातर नशा पीड़ित व्यक्तियों नें यह बताया कि नशेड़ियों और बुरी आदत वाले लोगों की संगत के कारण वे नशे की आदत का शिकार हुये। कुछ नशा पीड़ित लोगों ने यह भी बताया की पहले उनसे नशा करने वाले लोग स्मैक मगवाते थे फिर धीरे-धीरे वे खुद ही स्मैक पीने की आदत सीखना शुरु कर दिये। फिर नशे की लत को पूरा करने हेतु पैसा न मिलने पर घर मे ही चोरी जैसे अपराध करने लगे। संवाद से यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चे ही नशे के दलदल में फसे हुए है। ज्यादातर नशा पीड़ित व्यक्तियों नें यह बताया कि वे लोग नशा छोड़ना चाहते है। ऐसी स्थिति में उनके तथा उनके परिवार के अन्दर जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता है तथा नशा पीड़ित व्यक्तियों के लिए भोजन आवास विद्यालय और चिकित्सा सुविधाओं की भी व्यवस्था करवाने की आवश्यकता प्रतीत होती है। इसके सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने की कार्यवाही हेतु भी विचार-विमर्श किया गया। उक्त गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर क्षेत्राधिकारीगण बी0पी0ओ0 तथा सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
Related Articles
हज़रत मौलाना हशमत अली का मनाया गया उर्स-ए-पाक
गोरखपुर। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार में हज़रत मौलाना हशमत अली खान अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया गया। क़ुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी हुई। मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी ने कहा कि हज़रत मौलाना हशमत अली की पैदाइश 1319 हिजरी में हुई। आपके वालिद का नाम हज़रत हाफ़िज़ मो. […]
औलिया-ए-किराम ने पूरी ज़िन्दगी अल्लाह की फरमाबरदारी में गुजारी : हबीबुर्रहमान
गोरखपुर। बाब-ए-रहमत कमेटी की ओर से रसूलपुर अजमतनगर में शनिवार को सालाना जलसा हुआ। अध्यक्षता मौलाना मो. शादाब बरकाती ने की। संचालन तामीर अहमद अज़ीज़ी ने किया। मुख्य अतिथि संतकबीरनगर के पीरे तरीकत अल्लामा हबीबुर्रहमान रज़वी ने कहा कि औलिया-ए-किराम ने अपनी पूरी ज़िन्दगी अल्लाह व पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की पैरवी व […]
बच्चे फूल की तरह होते हैं, उसे संभालने-संवारने की बहुत सख्त जरूरत है: मोहम्मद आकिब अंसारी
बच्चे फूल की तरह होते हैं, उसे संभालने-संवारने की बहुत सख्त जरूरत है : मोहम्मद आकिब अंसारी

