(ताहिर कमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट)
इंदौर । आल इंडिया यूनियन बैंक रिटायरीज फेडरेशन की 7वीं त्रैवार्षिक साधारण सभा का जाल सभागृह इन्दौर मे आयोजित की गई। जिसमें रिटायरीज की विभिन्न मांगों के समाधान करने की बात भी उठी।
इस तीन दिवसीय साधारण सभा का शुभारंभ आल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के महासचिव शरबत चंद जैन, महासचिव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक, भोपाल – अंचल प्रमुख बी पी दास, मुख्य अतिथि द्वारा रिटायरीज प्रतिनिधियों को संबोधित किया गया। अन्य अतिथियों में संगठन के पदाधिकारी आर के अग्रवाल, प्रेसिडेंट आर के पंवार, महासचिव व राघवेन्द्र राव, चेयरमैन द्वारा सदस्यों को संबोधित किया गया।
वक्ताओं द्वारा रिटायरीज की विभिन्न मांगों पर, विशेषकर पेंशन अपडेशन व हेल्थ इंश्योरेंस को सरकार द्वारा शीघ्र समाधान करने की मांग की गई। साधारण सभा मे विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। मेजबान यूनिट के प्रेसिडेंट एम एस चौरे द्वारा अतिथियों, प्रतिनिधियों व आमंत्रित सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन हेमन्त श्याम शर्मा द्वारा किया गया।