गोरखपुर

गोला बाजार: अनियंत्रित कार की ठोकर से पड़ौली चौराहे पर एक व्यक्ति की हुई मौत

आधा दर्जन लोग हुए घायल, रिक्सा और बाईक को भी मारी ठोकर

गोला बाजार,गोरखपुर  20 सितंबर

गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति के बी राय एकेडमी पड़ौली चौराहा के सामने अनियंत्रित कार ने एक अधेड़ ब्यक्ति को रौद दिया जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। अगल बगल खड़ी इरिक्सा  व बाईक को ठोकर मारते हुए कार रुक गयी। मौके पर पहुची गोला पुलिस और सी ओ गोला सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर दवा के लिए भेजा ।और मृतक के शव  को गोला पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने पर लायी। कार इसी थाना क्षेत्र के भरसी गांव का है।

प्राप्त विवरण के अनुसार भरसी  गाँव निवासी राम अनुज मिश्र की पुत्री रिता जिसकी शादी टाड़ा हुई है। यह माफी चौराहे पर मकान बनवा कर रहती है। सोमवार को दिन मे दस बजे गोला इनकी छोटी बहन विमला, भाई राजेश मिश्रा और पुनिता शुक्ला इनकी अल्टो कार यूपी 53 बी यू 6170 से बाजार करने गई थी। उनका ड्राइवर चला रहा था। बाजार करके  अपराह्न 1:30गोला से अपने घर भरसी आ रहे थे।  ड्राइवर कार को तीब्र गति से चला रहा था। जिसके कारण अनियंत्रित होकर अपना बैलेंस खो दिया और गाड़ी लहराने लगी पड़ौली चौराहे पर आते आते पहले ठोकर एक बाईक को मारा उसके बाद ककरही निवासी छोटेलाल पुत्र झगरु  को रौद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। परशुराम यादव, मोनू चौहान, पवनेश  बाईक लेकर वहां खड़े थे उनको भी ठोकर मारा जो घायल है। मासुम अली और जाने आलम अपनी ईरिक्सा मे बैठ कर गोला की तरफ जा रहे थे। इस मे भी ठोकर मारा जो घायल है। कार में सवार विमला कोभी काफी चोट आई है। सी एच सी से चार लोग विमला तिवारी पुनिता शुक्ला राजेश मिश्रा व रिखई गौड़ को प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए।इस बारे में सी ओ गोला अंजनी कुमार पांडेय  का कहना है कि  मृत ब्यक्ति का पीएम करा कर पुलिस द्वाराअग्रिम  कार्यवाही की जाएगी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *