इंदौर। चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सीए, हाेटल मैनेजमेंट या फिर एग्रीकल्चर फील्ड में बेहतर कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इससे पहले इन सभी फील्ड के कार्यों को समझने की जरूरत है, इसको समझने के बाद अपना कैरियर चुनें। उक्त विचार करियर काउंसलर शाहिद बेग ने सीआरपी लाइन पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन वक़्फ़ कमेटी द्वारा संचालित अल्पसंख्यक एजुकेशन एंड जॉब्स इनफार्मेशन सेंटर की करियर कार्यशाला में व्यक्त किये। वक़्फ़ अंजुमन कमेटी के सदर सैयद शाहिद अली ने बताया कि कार्यशाला में एक्सपर्ट द्वारा छात्रों को बेहतर करियर के लिए टिप्स दिए गए। छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत के साथ राह में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर लक्ष्य हासिल किए जाने के तरीके भी बताए। इस मौके पर सूफी इमरान बाबा, महफूज़ पठान, मजीद हुसैन फ्रिज वाले, साजिद गुड्डू ने होनहार बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सूफी इमरान बाबा ने कहा दीन की पढ़ाई के साथ-साथ दुनिया की पढ़ाई भी महत्त्वपूर्ण है। तालीम के बगैर मुस्लिम समाज का विकास अधूरा है। महफूज़ पठान ने कहा तालीम और हुनर के साथ ज़िन्दगी को संवारें। मजीद हुसैन ने कहा बच्चों को सही दिशा दिखाना और उनका मार्गदर्शन करना घर के बड़ों और अभिभावकों का दायित्व है। वे किसी एक्सपर्ट से अच्छी तरह समझें फिर तय करें कि कौनसी फील्ड बेहतर है। कार्यक्रम का संचालन सैयद शाहिद अली ने किया।आभार महफूज़ पठान ने माना। गौरतलब रहे अंजुमन कमेटी वक़्त-वक़्त पर तालीम और रोजगार, बच्चों को कॉपी,किताब की मदद करती है और यह शहर की एकमात्र वक्फ कमेटी है जो हज तरबियत का भी कैम्प हर साल लगाती है।
Related Articles
शिक्षक दिवस
आज शिक्षक दिवस है, दुनिया के सभी धर्मों में शिक्षकों के लिए सम्मान की शिक्षाएं हैं!यही तथ्य है कि आज हम जो भी पढ़ते हैं, लिखते हैं और बोलते हैं, हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत और संघर्ष का परिणाम है।लेकिन याद रखें, साल के एक दिन को शिक्षक दिवस के रूप मैं खास कर लेना […]
हज यात्रा 2025: फॉर्म आवेदन की तारीख 23 सितंबर तक बढ़ी
इंदौर। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 23 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया यह निर्णय राज्य हज समितियों, हज से जुड़े सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, पासपोर्ट कार्यालयों की छुट्टियों और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश […]
छोटे बच्चे की तरह पौधों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य
अनुभूति विज़न सेवा संस्थान में अंकुर अभियान के तहत लगाए पौधे इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate] इंदौर। हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व अद्भुत है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उसकी देखभाल भी हमें एक छोटे बच्चे की तरह करना हमारा कर्तव्य है। उक्त प्रेरक […]


