राजस्थान

भीलवाड़ा के उलमा नें की स्वीडन में कुरान शरीफ को जलाए जाने की कड़ी निंदा

वसीम अंसारी

भीलवाड़ा। स्वीडन में कुरान जलाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए बुधवार को ईशा की नमाज के बाद भीलवाड़ा की सबसे बड़ी मस्जिद हंफिया जामा मस्जिद में एक बैठक आयोजित हुई! बैठक में भीलवाड़ा शहर के तमाम मकामी ओलमा मौजूद थे! बैठक की सदारत करते हुए मौलाना हाफिजुर रहमान रिजवी नें बताया की स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में स्थित सबसे बड़ी सेंट्रल मस्जिद के सामने सलवान मोमिका नाम के एक शख्स ने कुरान की प्रति को जला दिया। और उसकी बेहुरमति की! मौलाना हाफिजुर रहमान नें इसे भड़काऊ, गैर-विचारणीय और अस्वीकार्य” बताया। बैठक में जामा मस्जिद के इमाम कारी शकील अहमद नूरी नें कहा की इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करते हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं। बैठक में मौजूद सभी मौलानाओं ने कहा की इस कदम से दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं है! मौलाना सलीम अकबरी साहब नें बताया की लिहाजा बहुत जल्द इस मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा!

वकील शरीफ पठान नें बताया की बैठक में मुफ्ती शाकीफ अजहरी, मौलाना कलीमुल्ला मिस्बाही, मौलाना रिहान सा., मौलाना मुकतदीर सा., मौलाना इमतियाज सा., मौलाना इरफान कादरी सा., मौलाना अबू जफर सा., हफीज रफीक साहब, मौलाना फारूख साहब, मौलाना शमुमिद्दीन कादरी व मकामी ओलमा-ए-किराम मौजूद थे!

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *