इंदौर। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 23 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया यह निर्णय राज्य हज समितियों, हज से जुड़े सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, पासपोर्ट कार्यालयों की छुट्टियों और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते प्रभावित जनजीवन को देखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही हज के इच्छुक यात्रियों के बढ़ते अनुरोधों को भी ध्यान में रखा गया है। जिला हज कमेटी इंदौर के जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया कि हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग अब 23 सितंबर 2024 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप “हज सुविधा” के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे हज 2025 की गाइड लाइंस और शपथ पत्र का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह तारीख लगभग अंतिम है और इसके बाद विस्तार असंभव है, क्योंकि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हज 2025 के सभी प्रशासनिक कार्य अक्टूबर तक पूरे करने होंगे। इसलिए इच्छुक आवेदकों से गुज़ारिश की गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन अवश्य जमा कर दें। उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य हज समितियों के कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है। हज कमेटी के हेल्पलाइन नंबर 022-22107070 पर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।
Related Articles
इंदौर: कर्बला मेला कमेटी में मुदस्सिर उपाध्यक्ष, शाहरुख सहसचिव नियुक्त
इंदौर। कर्बला पर लगने वाले मेले के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कर्बला मेला कमेटी गठित की गई है। वक़्फ़ कर्बला कमेटी के अध्यक्ष फ़ारूक़ राईन, सचिव बबलू खान और मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन खान ने बताया कि मेला कमेटी में राऊ के इरफान पठान, विधानसभा 3 के साजिद अंसारी, मोईद पठान […]
शादी में खूब किया नाच-गाना, क़ाज़ी साहब ने निकाह पढ़ाने से किया इन्कार तो…..
छतरपुर मंगलवार को कस्बा हरपालपुर में टीकमगढ़ जिले से बारात आई थी जिस में गैर शरई हरकतें गाना-नाच वगैरा वगैरा खूब हुई जिसके बाद शहर काजी खलीफा ए शौखुल इस्लाम अल्लामा जमाल अख़्तर अलीमी निजामी अशरफी नाजिम ए आला जामिया आयशा हरपालपुर ने सख्त कदम उठाते हुए निकाह पढ़ाने से इंकार कियाऔर लोगों को सख्ती […]
9/अगस्त: आज की बड़ी खबरें
स्वतंत्रता दिवस से पहले केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी,कहा- प्लास्टिक के झंडे के इस्तेमाल पर लगाएं रोक मुंबईः 15 अगस्त से चलेंगी लोकल ट्रेनें, टीके की दोनों खुराक लगवा चुके लोग ही कर सकेंगे सफर ऐसे ही नहीं आता गोल्ड: स्पोर्ट्स पर केन्द्र सरकार ने 2012 के मुकाबले 300% बढ़ाया बजट, नीरज पर खर्च […]