गोरखपुर। चौदहवीं व पंद्रहवीं सदी हिजरी के मुजद्दिदे आज़म आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां का 104वां उर्स-ए-पाक शहर की मस्जिदों, मदरसों व दरगाहों में 23 से 26 सितंबर तक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।
नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के पास 23 व 26 सितंबर को आला हज़रत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमां का 104वां उर्स-ए-पाक मनाया जाएगा। उर्स-ए-पाक का पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निज़ामी ने दी है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख़्वानी होगी। दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म नूरी मस्जिद में अदा की जाएगी। इसके बाद अकीदतमंदों में लंगर बांटा जाएगा। 26 सितंबर को रात 8:30 बजे से जलसा होगा। जिसके मुख्य अतिथि पीरे तरीक़त अल्लामा मो. हबीबुर्रहमान रज़वी व संतकबीर नगर के शहर काजी मुफ़्ती अख़्तर हुसैन अलीमी होंगे। अध्यक्षता मौलाना मकबूल अहमद खां व संचालन मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही करेंगे। जलसे में मुफ़्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन, नायब काजी मुफ़्ती मो. अज़हर शम्सी, मौलाना मो. असलम रज़वी, मुफ़्ती मुनव्वर रजा सहित शहर की मस्जिदों के इमाम भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा शहर की कई मस्जिदों, मदरसों व दरगाहों में उर्स-ए-आला हज़रत पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।