- हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में चेहल्लुम के मौके पर विभिन्न इमामबाड़े से जुलूस निकलेगा जो अमन और शांति का पैगाम देता चला आ रहा है-सैयद इरशाद अहमद
गोरखपुर।
इस आशय का निर्णय इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद की अध्यक्षता एक बैठक में लिया गया उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी मुतवल्लियो ने मुहर्रम का जुलूस निकालकर जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अमन का पैगाम दिया है उसी तरह चेहल्लुम का जुलूस 17, 18 सितंबर को निकलेगा तथा सभी इमामबाड़ा में नियाज,फातिहा,कुरान खानी, का भी एहतमाम किया जाएगा | 18 सितंबर को इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा जिसका विषय होगा इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम सबके लिए
कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने बताया कि जिन मोहल्लों से जुलूस निकलेगा वह प्रमुख हैं ऑस्करगंज, मिर्जापुर,बसंतपुर, भरपूरवा, पिपरापुर, बीचटोला,तकिया टोला,मल्लाही टोला, खूनीपुर बजरंग आयल मिल,इलाहीबाग,जाफरा बाजार, घासीकटरा आदि प्रमुख है | इसके अलावा मियां बाजार पूर्व फाटक से मातमी जुलूस भी निकलेगा इनके अलावा की विभिन्न मोहल्लो से भी जुलूस निकलेगा| ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि इस अवसर पर जिला प्रशासन जुलूस की सुरक्षा हेतु पुलिस की समुचित व्यवस्था करे व जुलूस मार्गो विशेष रूप से साफ सफाई ,पथ प्रकाश व चूने का छिड़काव करें ताकि जुलूस उठाने में कोई असुविधा ना हो | इस अवसर पर मौलाना तामीर अजीजी,ख्वाजा शमसुद्दीन,महफूज आलम,शकील शाही ,डॉ सैय्यद वसीम इकबाल,गुलाम अली खान,मोहम्मद वसीम,हामिद अंसारी,मोहम्मद अनीस एडवोकेट,नौशाद खान एडवोकेट,मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,शकील अहमद खान, अकील अहमद अंसारी,जमील अहमद अंसारी,आफताब अहमद, रईस अहमद,कैश अख्तर,मुमताज अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे|