कौशांबी क्राईम

कौशांबी बस अड्डे के बाहर युवक को पीटकर 95 हजार रुपये से भरा बैग लूटा

कौशांबी।
कौशांबी बस अड्डे के पास बदमाशों ने मोदीनगर के परवेज के साथ मारपीट कर 95 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। उन्होंने बदहवास हालत में कौशांबी पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
मोदीनगर के नंगलामूसा में रहने वाले परवेज ने बताया कि वह इंदौर सामान पहुंचाने गए थे। वहां से वापसी में सोमवार को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उतरे। इसके बाद आनंद विहार बस अड्डे के लिए ऑटो लिया। ऑटो में बैठे एक चोर ने उनका फोन चोरी कर लिया। कौशांबी बस अड्डे पहुंचने पर उन्होंने एक दुकान पर बैठकर चाय पी। जैसे ही वह डिपो से बाहर निकले तभी दो युवक आए और उनके साथ मारपीट कर बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 90 हजार रुपये नकद रखे थे। बदमाश उनका पर्स भी छीनकर ले गए, पर्स के अंदर 4500 हजार रुपये भी रखे थे। वह बदहवास हालत में काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। बेसुध हालत में उन्होंने राहगीरों से मोबाइल मांगा, लेकिन किसी ने नहीं दिया। वह इलाज के लिए पूछते हुए भोवापुर में डाक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने उनका उपचार किया। इसके बाद महाराजपुर में किसी तरह अपने भाई को सूचना दी। परवेज और अमन खान दोनों कौशांबी थाने पहुंचे। परवेज के मुताबिक, मारपीट की वजह से पुलिसकर्मी उनकी बात को नहीं समझ पाए और उनकी शिकायत में 500-500 रुपये के नकली नोटों का गड्डी दिखाकर उनके बदले छुट्टे पैसे देने का झांसा देकर बैग लेकर जाने की बात लिख दी जबकि उनके साथ लूट की घटना हुई है।

कौशांबी थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित का कहना है कि शिकायत के आधार पर ही मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रहे हैं। बदमाशों की तलाश के लिए टीम जुटी है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *