आगरा क्राईम

इंस्टा पर बडी गाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट करता था गैराज में गाड़ियां धोने वाला युवक, लड़की से हुई दोस्ती किया रेप और फिर…….

  • इंस्टा पर बडी गाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट करता था गैराज में गाड़ियां धोने वाला युवक,
  • लड़की से हुई दोस्ती: पहली मुलाक़ात में ही होटल बुलाया और किया रेप।
  • अब वीडियो से कर रहा था ब्लैकमेल पुलिस ने कर लिया अरेस्ट

UP : आगरा की एक गैराज में कार धुलने वाला साहिल इंटरनेट मीडिया पर रईस बन गया। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिव्यांशु अग्रवाल नाम से अकाउंट बनाकर महंगी कारों के साथ तस्वीरें पोस्ट की। इसके जरिए उसने कपड़ा कारोबारी की बेटी से दोस्ती कर ली। डेटिंग पर बुलाकर उसने बेहोश कर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसने कारोबारी की बेटी को ब्लैकमेल किया।उसके खिलाफ दुराचार, रंगदारी, आइटी एक्ट, जहरखुरानी, धोखाधड़ी और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी मां को भी नामजद किया गया है। आरोपी अरेस्ट हैं।

सोशल मीडिया था लड़की का अकाउंट…

छत्ता क्षेत्र के एक कपड़ा कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी का इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट है। न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले साहिल ने इंस्टाग्राम पर दिव्यांशु अग्रवाल नाम से अकाउंट बनाकर कारोबारी की बेटी से दोस्ती कर ली। 21 दिसंबर 2020 को युवक ने किशोरी को डेटिंग के लिए कमला नगर स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने किशोरी को नशीली कॉफी पिला दी। इसके बाद किशोरी को चक्कर आने लगे।युवक उसे होटल के कमरे में ले गया। वहां बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में किशोरी को वीडियो और फोटा दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

तीन साल से कर रहा था शाेषण..

आरोप हैं की वह जनवरी 2021 में उसे सदर क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन साल से वह किशोरी का शारीरिक शोषण कर रहा है। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसने किशोरी से दस लाख रुपये और घर में रखे गहने मंगवाकर वह भी हड़प लिए।आरोपितों ने मतांतरण कराने की कोशिश भी की। घर से गहने और कैश गायब होने पर स्वजन को शक हुआ। कारोबारी ने छोटी बेटी से पूछताछ की।वह फूट-फूटकर रोने लगी और पूरी घटना बताई। तब राज खुला।

Agra #UttarPradesh

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *