हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मंडी और चंबा समेत कई जिलों में हाहाकार मचा है। चंबा जिले में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई है, जबकि मंडी के सराज, गोहर और द्रंग में बादल फटने की घटनाओं में एक की मौत हो गई है। जबकि 15 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। तीनों एनएच मंडी पठानकोट, मंडी कुल्लू और मंडी जालंधर वाया धर्मपुर बंद हो गए हैं। उधर, कांगड़ा जिले में भारी बरसात होने के कारण रेलवे चक्की पुल रात को बह गया। दरारें आने के कारण डेढ़ हफ्ता पहले रेल सेवा बंद कर दी थी। भारी बारिश को देखते हुए कांगड़ा और कुल्लू में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मंडी जिला के बागी में बादल फटा, बच्ची का शव मिला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। जिला के मंडी-कटौला-पराशर मार्ग पर बागी नाला में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी कहर बरपाया है। यहां बाढ़ की चपेट में आने से एक पूरा परिवार लापता हो गया है। राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों को एक बच्ची का शव मिला है, जबकि अन्य 5 लोग लापता हैं। बादल फटने के बाद रात बागी से पुराने कटौला तक दर्जनों परिवारों ने अपने घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर रात बिताई है। बागी नाले पर बनाया पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह कस्बे थुनाग बाजार में भी नाले की बाढ़ ने दर्जनों दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। थुनाग बाजार में भी भारी तबाही हुई है। इसके साथ ही बागी में बहुत सारी गाड़ियों सहित लगभग सभी दुकानों और पुराना कटौला गुज्जर बस्ती में घरों, गौशालाओं, घराटों, गाड़ियों व फसलों को नुकसान पहुंचा है।
Related Articles
पहाड़ो की रानी मसूरी में शार्ट सर्किट से होटल में लगी भीषण आग…
पहाड़ो की रानी मसूरी में शार्ट सर्किट से होटल में लगी भीषण आग…
आईएपीएम के डी. डी. मित्तल बने पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य
आईएपीएम के डी. डी. मित्तल बने पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य
हिमाचल: सेब बागवान को 36 लाख रुपये का चूना लगा महाराष्ट्र के दो व्यापारी फरार
उपमंडल रोहड़ू के भलाड़ा गांव में महाराष्ट्र के दो व्यापारी बागवान को 36 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गए हैं। महाराष्ट्र के व्यापारियों ने बागवान से घर-द्वार जाकर सेब खरीदा, जिसका पूरा भुगतान किए बिना वे फरार हुए हैं। बागवान की शिकायत पर पुलिस थाना रोहड़ू में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर […]