- वरिष्ठ कवि आचार्य रामअधार व्याकुल एवं दास्तान -ए- फिराक के लेखक मुर्तजा हुसैन रहमानी कवि सम्मेलन में होंगे सम्मानित
गोरखपुर। उर्दू के प्रख्यात शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की 28 अगस्त को उनके गांव बनवारपार में उनकी जयंती मनाई जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुक्तिपथ के संस्थापक, चिल्लूपार के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री राजेश त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ कवि आचार्य रामअधार व्याकुल को फिराक अवार्ड वर्ष 2022 के उपलक्ष्य में 51000 (इक्यावन हजार रुपये) के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं दास्तान -ए- फिराक के लेखक मुर्तजा हुसैन रहमानी को फिराक अवार्ड वर्ष 2022 के क्रम में 11000 (ग्यारह हजार रुपये) का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक, सुलह अधिकारी तहसील गोला एवं फिराक साहब सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डा. छोटे लाल यादव ने देते हुए बताया कि हर साल फिराक की जयंती पर बनवारपार में साहित्य और शायरी से जुड़े विभूतियों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष 28 अगस्त 2022 को वरिष्ठ कवि आचार्य रामअधार व्याकुल एवं दास्तान -ए- फिराक के लेखक एवं पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिराक जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त नागरिकों तथा फिराक प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।