देहरादून(अबू शहमा अंसारी)इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एंड-मीडियामैन (आईएपीएम) के दीन दयाल मित्तल सहित डॉ. वी. डी. शर्मा (देवभूमि पत्रकार यूनियन, देहरादून), दिनेश जोशी (एनयूजेआई, हल्द्वानी नैनीताल) व निशा रस्तोगी (एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया, देहरादून) को पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति में शामिल किया गया है। समिति के गठन से लंबित पत्रकारों के पेंशन, मेडिकल, मृतक आश्रित आर्थिक सहायता मामलो का समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड के महानिदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त 4 पत्रकारों को समिति में गैर सरकारी सदस्यों के रूप में आगामी 2 वर्ष के लिए नामित किया गया है। इनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस समिति के गठन से पत्रकारों में हर्ष है और उन्हे आशा है कि पत्रकारों के हितों से जुडे लम्बित मामले मामले जल्द निस्तारित होंगे।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एंड-मीडियामैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने श्री मित्तल को बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि श्री मित्तल पत्रकारों के हितों के लिए काफी लम्बे समय से कार्यरत हैं। पत्रकारों के लिए अभी भी निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है जिसके लिए एसोसियशन अग्रणी प्रयास करती रहेगी। श्री मित्तल को स्थानीय पत्रकारों व शुभचिन्तकों द्वारा निरंतर बधाइया मिल रही हैं।