बरेली

मस्जिद हबीबिया रजविया कमेटी की ओर से सैलानी पर 75वें यौम-ए-आज़ादी का जश्न बड़े उल्लास के साथ मनाया गया

बरेली ।
पुराना शहर स्थित सैलानी पर मस्जिद हबीबिया रजविया कमेटी की ओर से मुल्क-ए-हिन्दोस्तान के 75वें यौम-ए-आज़ादी के मौके पर सुबह 11:00 बजे मस्जिद हबिबिया रजविया के गेट पर झंडा फहराया गया। मुतावल्ली मस्जिद हबीबिया रजविया कमेटी के जिलानी कुरैशी ने बताया हर वर्ष की तरह से वर्ष भी मस्जिद के गेट पर तिरंगा फहराना का कार्यक्रम किया गया। और फजले हक खैरावादी, मौलाना मोहम्मदी जौहर, शौकत अली जैसे नायकों की कुर्बानी को याद किया गया। कार्यक्रम के सरपरस्त वार्ड 80 के सपा पार्षद अंजुम शमीम के हाथों तिरंगा फहराया गया। मशहूर नातख्वा आज़म रज़ा तहसीनी ने
नायकों की कुर्बानियो को याद किया और कलाम पेश किए। कार्यक्रम का संचालन आईएमसी नेता मुस्तफा नूरी ने किया। देश के 75वें में यौम-ए-आज़ादी की खुशी में दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान के हाथों मिठाई बांटी गई। इस मौके पर कमेटी के शादाब कुरैशी, जावेद कुरैशी, आज़ाद भाई, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद फैजान रज़ा, शोएब रज़ा, सैय्यद शारिब अली, राशिद खान व सैलानी बाजार के व्यापारी और मस्जिद के नमाज़ी आदि लोग मौजूद रहें ।।

मुतावल्ली
जिलानी कुरैशी
मस्जिद हबीबिया रजविया कमेटी
सैलानी ।।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *