- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में प्राणी उद्यान में प्रदर्शनी आज से
गोरखपुर।
भारत के विभाजन का दंश समेटे पाकिस्तान के रावलपिंडी से गोरखपुर आए सरदार बलबीर सिंह बुधवार को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में विभाजन की भोगी गई त्रासदी की कहानी सुनाएंगे। इसके साथ ही शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जाएगा।
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 12.30 बजे प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ होगा। यह प्रदर्शनी रविवार 21 अगस्त तक प्राणी उद्यान में लगी रहेगी। इस प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह का खास आकर्षण भारत पाकिस्तान विभाजन में पिता समेत खानदान के 250 लोगों को खोने वाले सरदार बलबीर सिंह रहेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू, प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल भी संबोधित करेंगी। मंगलवार को प्रदर्शनी की तैयारी में हेरिटेज फाउंडेशन से नरेंद्र मिश्रा, मनीष चौबे, अनिल तिवारी, सैय्यद फहरान अहमद, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा समेत अन्य जुटे रहे। नरेंद्र मिश्रा ने लोगों से अपील किया है कि समय से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों।