मसौली!(अबू शहमा अंसारी)बाराबंकी से बहराइच मार्ग पर शहाबपुर टोल प्लाजा पर 15 अगस्त का अमृत महोत्सव बहुत ही उल्लास और उत्साहित होकर झंडा रोहण किया गया झंडारोहण के पश्चात टोल प्लाजा प्रबंधक एहतेशाम आलम ने अपनी बात में कहा की यह आजादी हमको बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्राप्त हुई और आज आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में अमृत महोत्सव झंडारोहण का कार्य हर जगह हर गली हर शहर में बहुत ही धूमधाम से हो रहा है झंडारोहण में थाना मसौली निरीक्षक अब्दुल रहमान निरीक्षक रामकृपाल उप निरीक्षक रविंद्र सिंह महिला उप निरीक्षक माया यादव तथा समस्त सिपाहियों के साथ उपस्थित रहे टोल प्लाजा प्रबंधक एहतेशाम आलम ने राहगीरों को मिठाई बांटकर आजादी के अमृत महोत्सव की खुशी का इजहार किया
