- हम कांग्रेस परिवार के साथ इस महा दुःख की घडी में पीडित परिवार के साथ शामिल है:पुनिया
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)नगर पंचायत फतेहपुर में बीती रात सुबह के समय 3 बजे में इमारत का गिरना और उसमें सो रहे 28 वर्ष के हकीमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन तथा 22 वर्षीय रोशनी बानो की मौत तथा दर्जनो लोगो का मलवे में दब जाना बहुत दुखद हादसा है। हम कांग्रेस परिवार के साथ इस महान दुख की घडी में पीडित परिवार के साथ शामिल है। हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि मृतक इस्लामुद्दीन तथा रोशनी बानो के परिवारजनो को ईश्वर यह महान दुख सहने की क्षमता प्रदान करे और गम्भीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती मो0 हासीम की 50 वर्षीय पत्नी शकीला, मो0 हाशिम के 26 वर्षीय पुत्र सलमान, 24 वर्षीय पुत्र सुल्तान, 16 वर्षीय पुत्र समीर, इस्लामुद्दीन की 47 वर्षीय पत्नी कुलसुम, 20 वर्षीय जफरूल हसन, 8 वर्षीय पुत्री फातिमा तथा 12 वर्षीय महक सहित अन्य घायल शीघ्र स्वस्थ्य हो।उक्त संवेदना पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज घटना स्थल पर आज कांग्रेसजनो के साथ पहुंचकर वहां के दर्दनाक मंजर को देखने के पश्चात् व्यक्त करते हुये सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतको का अन्तिम संस्कार उनके धार्मिक रीति-रिवाज से सरकार कराकर 50-50 लाख रूपये मृतको के आश्रितो को तथा गम्भीर रूप से घायलो का मुफ्त इलाज की व्यवस्था के साथ 5-5 लाख रूपये के तथा घायलो के मुफ्त इलाज 2-2 लाख रूपये सरकार मुहैया कराये और जिला प्रशासन यु़द्धस्तर पर गिरे मकान के मलवे की सफाई करके दबे लोगो के निकालने का कार्य करे। नगर पंचायत फतेहपुर की इस दर्दनाक घटना के स्थल पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के साथ पहुंचकर संवेदना व्यक्त करने वालो में मुख्यरूप से आदर्श पटेल, विजय बहादुर वर्मा, विजयपाल गौतम, इन्द्रेश वर्मा, मो0 राहिल आदि कांग्रेसजन थे।