अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी / आज लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उत्तम पाण्डेय के आह्वान पर विशाल तिरंगा रैली निकाली गई । यह रैली बजहा चौराहे से होते हुए लक्ष्बर,प्रतापगंज, रसौली, बाराबंकी, पल्हरी,नाका सतरिख,बस स्टाप होते हुए पुलिस लाइन चौराहे से छाया चौराहा,नेबलेट चौराहा, धनोखर चौराहा होते हुए बजहा चौराहे पर समापन किया गया । इस दौरान 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके पहले भी लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाया था । आज इस तिरंगा रैली में लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव विशाल गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार, जिला सचिव राकेश पटेल व जिला पंचायत सदस्य पंकज रावत, ग्राम प्रधान दुर्गेश कुमार आदि पदाधिकारी व सदस्य लोग मौजूद रहे ।