बाराबंकी

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समस्या बैठक संपन्न

  • सभी चिकित्सालय, सीएचसी व पीएचसी में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो: डीएम

बाराबंकी 22 नवम्बर।(अबू शहमा अंसारी)जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिन अस्पतालों तथा अन्य स्थलों में अवैध रूप से डिलीवरी कराई जा रही है उनको चिन्हित करते हुए संबधित के विरूद्ध चिकित्सकीय धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत लंबित भुगतानों को तत्काल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण के महत्व के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत आशाओं के लम्बित भुगतानों तत्काल कराने एवं नियमित रूप से भुगतान कराने के साथ ही उनके द्वारा अतिरिक्त कार्यों हेतु देय अतिरिक्त भत्ते को ससमय दिये जाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के प्रथम/द्वतीय प्रसव के पूर्व और प्रसव उपरांत दिए जाने वाले लाभों के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु योजना के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। जिससे कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होनें अति कुपोषित तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए एन0आर0सी0 में भर्ती कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सालय में पेशेंट को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही सभी चिकित्सालयों , सीएचसी पीएचसी में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि साफ सफाई सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किए जाएं, जिससे इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में अग्निशमन से संबंधित उपकरणों को भी समय-समय पर चेक कराया जाए और उनकी एक्सपायरी डेट को भी जरूर चेक किया जाए। उन्होंने आभा आईडी अधिक से अधिक बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी एमओआईसी अपने स्तर से नियमित समीक्षा करते रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, पैथोलोजी, जननी सुरक्षा योजना/भुगतान,एफ0आर0यू0, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0बी0एस0के0), परिवार नियोजन, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के संचालन, एम्बुलेंस 108, नेशनल एम्बुलेंस सेवा 102, पी0पी0पी0 परियोजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण, नियमित टीकाकरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण,पी0सी0पी0एन0डी0टी0, मौसमी बीमारियां, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के साथ सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो, योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा कर मुख्य चिकित्साधिकारी को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश यादव, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *