इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
गोरखपुर। रहमतनगर में 3 अगस्त बुधवार को रात में लंगर-ए-हुसैनी बांटा जाएगा। यह जानकारी अली गजनफर शाह ने दी है। वहीं गाजी मस्जिद गाजी रौजा के निकट रात में 9 बजे महफ़िल होगी। जिसमें मौलाना शेर मोहम्मद, मुफ्ती अख़्तर हुसैन, हाफिज नजरे आलम, हाफिज महमूद रज़ा, हाफिज रहमत अली, हाफिज सरफुद्दीन, हाफिज रेयाज अहमद, हाफिज एमादुद्दीन आदि शिरकत करेंगे। रात में कई मोहल्लों से जुलूस-ए-हुसैनी निकलेगा।