गोरखपुर

गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखें मिलजुल कर मनाएं त्योहार: मियां साहब

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

गोरखपुर। मंगलवार को मियां बाज़ार स्थित इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह ‘मियां साहब’ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कहा है अच्छे शहरी होने का सबूत पेश करें और मुहर्रम के साथ ही इस साल पड़ने वाले त्योहार व उत्सव मिलजुल कर मनाएं। किसी तरह की कोई नई परंपरा को शुरू न करें। रवायती अंदाज में अपना त्योहार मनाएं। अपनी तरफ से अपने किसी भाई को कोई तकलीफ न पहुंचने दें। गंगा-जमुनी तहजीब का मुकम्मल सबूत पेश करें और एक बार फिर यह साबित करें कि हम सब हिंदुस्तान की मिट्टी से पैदा हुए हैं और हम सब भाई-भाई हैं। हम यहां हमेशा से मिलजुल कर रहते हैं, रहे हैं, यही हमारे मुल्क की पहचान है और इसे हम हमेशा कायम रखेंगे।

उन्होंने सभी को इस्लामिक नये साल की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है। 1444 हिजरी की शुरूआत हो चुकी है। मुहर्रम का महीना कर्बला की अज़ीम कुर्बानी से जुड़ा हुआ है। इमामबाड़ा इस्टेट द्वारा मुहर्रम खास अंदाज में मनाने की परंपरा है। जिसकी तैयारी महीनों पहले से शुरु हो जाती है। इमामबाड़ा इस्टेट में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से अमनो अमान कायम रखने के लिए पूरी तैयारी है। वहीं शहर के इमामचौकों, इमामबाड़ों, ताज़ियादारों एवं संबंधित ने अपने अपने तरीके से मुहर्रम की तैयारी पूरी करी ली है। गोरखपुर हमारा है। मिलजुल कर रहना हमारी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अफसर हमारे मेहमान हैं। हमें उनकी जिम्मेदारियों में भरपूर मदद करना चाहिए।

इमामबाड़ा इस्टेट का कार्यक्रम

मुहर्रम की तीन (2 अगस्त), चार (3 अगस्त), छह (5 अगस्त), सात (6 अगस्त) एवं आठ (7 अगस्त) की शाम 7:30 बजे इमामबाड़ा इस्टेट परिसर में मियां साहब का गश्त पश्चिम फाटक से बाहर होते हुए उत्तर फाटक से अंदर दाखिल होगा। गश्त के बाद इमामबाड़ा में फेक एवं मजलिस का कार्यक्रम होगा।

4 अगस्त को पांचवी मुहर्रम का जुलूस इमामबाड़ा इस्टेट से सुबह 9 बजे निकलेगा। जो कमाल शहीद, बक्शीपुर, अलीनगर, चरन लाल चौराहा, बेनीगंज, जाफरा बाजार से होता हुआ कर्बला के मैदान में पहुंचेगा। कर्बला से जुलूस रवाना होकर घासी कटरा, मिर्जापुर, खूनीपुर होता हुआ नख़ास चौराहे से गुजर कर इमामबाड़ा इस्टेट के दक्षिण फाटक से अंदर दाखिल होगा।

8 अगस्त को नवीं मुहर्रम का जुलूस इमामबाड़ा इस्टेट के पश्चिम फाटक से रात 9:30 बजे निकलेगा। जो कमाल शहीद मजार से आगे स्टेट बैंक खूनीपुर से होता हुआ चोैरहिया गोला पहुंच कर इस्माईलपुर की तरफ मुड़कर नखास चौराहा होते हुए इमामबाड़ा दक्षिण फाटक से अंदर दाखिल होगा।

9 अगस्त को दसवीं मुहर्रम का जुलूस इमामबाड़ा इस्टेट से सुबह 9 बजे निकलेगा। जो कमाल शहीद, बक्शीपुर, अलीनगर, बेनीगंज, जाफरा बाजार, से होता हुआ कर्बला के मैदान में पहुंचेगा।कर्बला से जुलूस रवाना होकर घासी कटरा, मिर्जापुर होता हुआ नख़ास चौराहे से गुजर कर कोतवाली होता हुआ इमामबाड़ा इस्टेट के दक्षिण फाटक से अंदर दाखिल होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *