बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी) समाजवादी पार्टी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी निरन्तर समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान को धार देने में लगे हैं।इसी क्रम में आज उनके बाराबंकी आवास पर सदस्यता ग्रहण करने वालों का जमावड़ा लगा रहा।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, समाजवादी विचारक स्व राम सेवक यादव जी के पौत्र हिमांशु यादव,चौधरी अदनान,हशमत अली गुड्डू,धीरज गुलसिया, ओमचन्द यादव, विकास पाण्डेय अन्नू पण्डित, प्रद्युमन यादव अमन,प्रांजल सिंह,रोहित अवस्थी,सुरेश यादव,संजय सिंह,मोहम्मद रफीक अंसारी, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।