- फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
फतेहपुर,बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में महाविद्यालय स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोनाली एम0 ए0, तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, आंचल कश्यप एम0 ए0 तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, रेखा बी0 एस0 सी0 पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक डॉक्टर ज्योति शाह एवं डॉक्टर प्रार्थना सिंह रहीं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर जेबा खान द्वारा किया गया डॉक्टर राजश्री सक्सेना एवं डॉ लक्ष्मी का भी पूर्ण सहयोग रहा।