बाराबंकी

पंचायत भवन बाहर से ही खूबसूरत एवं आकर्षक दिखाई देता है

हैदरगढ़ / बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी) | ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन कैसा बना होना चाहिए उसकी साज- सज्जा कैसी होनी चाहिए। यदि यह देखना है तो विकास खंड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत सिंधियावां में आकर देखा जा सकता है। ग्राम प्रधान श्रीमती हेमलता सिंह व प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह द्वारा पंचायत भवन को एक अलग तरह से भव्य रूप देते हुए सुसज्जित किया गया है। जिसे देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह पंचायत भवन जिले के नम्बर एक पंचायत भवनों में एक है। यहीं नहीं उक्त पंचायत भवन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत सिंधियावां के किश्तीनगर गांव में प्रधान श्रीमती हेमलता सिंह द्वारा एक भव्य पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। जिसे देखकर लोग कहने लगे हैं कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन हो तो ऐसा, जो भी इस पंचायत भवन के आसपास से गुजरता है तो उसकी भव्यता देख एक बार सोचने को अवश्य मजबूर हो जाता है।
वैसे तो पंचायत भवन बाहर से ही खूबसूरत एवं आकर्षक दिखाई देता है, क्योंकि बॉउंड्रीवाल में जो छवियाँ उकेरी गई है वो किसी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों और साफ सफाई स्कूल शिक्षा का महत्व विकलांग लोगों को मिलने वाली सुबिधाओं आदि की साफ संदेश देती हुई देखाई दे रही है। पंचायत भवन के अंदर दाखिल होने पर उसकी भव्यता देखते ही बनती है ग्राम प्रधान ने जैसे पंचायत भवन नहींं अपना घर बनवाया हो! बाउंड्री के अंदर प्रवेश होते ही परिसर में लगे हरे भरे पेड़ बरबस ही अपनी ओर सभी को आकर्षित करते हुए दिखाई दे रहे है। फलदार वृक्षों के अलावा सुंगधित विभिन्न प्रकार के फूल किसी पार्क या गार्डन से कम नहीं दिखते है। पंचायत भवन के अंदर का नजारा तो देखते ही बनता है वहाँ बने सुसज्जित कमरे इस बात की स्पष्ट गवाही देते है कि पंचायत भवन को भव्य रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। पंचायत में सभागार हाल, अतिथियों के बैठने के लिए अतिरिक्त कक्ष, कम्पयूटर कक्ष, ग्राम पंचायत अध्यक्ष के लिए अलग बैठने का कक्ष के साथ सभी कमरों में पड़ी वीआईपी कुर्सियां, अतिथियों के बैठने के लिए सोफा सेट भी पड़े हुए है पंखा बिजली की व्यवस्था के साथ लाइट की किल्लत ना रहे इसके लिए डबल इनवाइटर लगवाये गए है। इसके अलावा किचन के साथ बाथरूम शौचालय आदि के भी कमरे अलग-अलग बने हुए है। आलीशन पंचायत भवन के हर एक कमरों को आधुनिक सुबिधाओं से सुसज्जित किया गया है जो देेखते ही बनता है। यह पंचााय भवन विकास क्षेत्र हैदरगढ़ ही नहीं पूरे जनपद के लिए एक स्पष्ट नजीर है जिसकी कभी भी कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी आकर मुवायना करके उसका अवलोकन कर सकता है। पंचायत भवन परिसर मेें जलभराव ना हो बकायदा सोख्ता कुएं का निर्माण किया गया हैै। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायत भवन को हमने एक अलग रूप दिया है, बकायदा यहां आने वाले
किसी भी व्यक्ति को वहाँ नियुक्त अनुचर द्वारा जलपान की व्यवस्था की जाती है पंचायत भवन में अवकाश के दिन छोड़कर बाकी सभी दिन पंचायत सहायक मित्र बैठता है जो आमजनता की समस्याओं का समाधान करता है उसके द्वारा सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है हमारी ग्राम पंचायत को किसी भी कागजात के लिए ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है सबकुछ यहीं उपलब्ध होता है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *