अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी! कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन ने जिला अस्पताल बाराबंकी में स्थित ब्लड बैंक मे स्वैक्षिक रक्तदान का आयोजन किया था! अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डाo आदर्श सिंह जिलाधिकारी बाराबंकी महोदय के द्वारा किया गया! कहते है कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है इसके द्वारा हम किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा कर महादानियों की सूची में स्थान पा सकते है! रक्तदान करने वाले लोगों में बड़ी संख्या में किसान यूनियन ने सक्रियता दिखाई! जिसमें वरिष्ठ किसान नेता मोo इस्माईंल, भारतीय किसान यूनियन चडूनी के जिलाध्यक्ष बलराम यादव, किसान यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्धिकी, जिला महामंत्री जाबिर इदरीशी, बंकी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार साथी रक्तदाता मौजूद रहे ! कारगिल विजय दिवस के इस शुभ अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम ब्लड बैंक बाराबंकी में निम्न प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थित रही!
अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) पुड़ेंदू सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाo राम जी वर्मा, सीएमएस ब्रजेश कुमार, ब्यूरो चीफ अमर उजाला केपी तिवारी!