- अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस साप्ताहिक समारोह
- प्राणी उद्यान समेत विभिन्न विद्यालयों में छात्रों ने बाघ संरक्षण पर पेटिंग, स्केचिंग, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
गोरखपुर
29 जुलाई अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान समेत विभिन्न विद्यालयों में छात्रों ने वन्यजीव, पर्यावरण एवं बाघ संरक्षण का संकल्प लिया। छात्र, बाघ संरक्षण विषय पर पेटिंग, स्केचिंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 29 जुलाई को योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में बाघ संरक्षण दिवस पर आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ संरक्षण सेमिनार’ में सम्मानित किया जाएगा।
गोरखपुर वन विभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, हेरिटेज फाउंडेशन एवं हेरिटेज एविंस, वी फार एनिमल, रोटरी मिड टाउन, जीबीएस संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति संवेदी बनाने का प्रयास जारी है। मंगलवार को माउट लिट्रा जी स्कूल में पेटिंग, स्केचिंग, क्विज और निबंध प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल एवं विद्यालय की प्राधानाचार्य स्वेता श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं बाघ संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस दौरान प्राणी उद्यान पशु चिकित्सक डॉ रवि यादव हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र मिश्र, मनीष चौबे, हेरिटेज वारियर्स की मल्लिका मिश्रा, शिक्षिका प्रीति पाण्डेय, विमिला गुप्ता, बबीता पाण्डेय, पूर्णिमा त्रिपाठी, मंजू दुबे, अमन राय एवं शिवम पाण्डेय, अंकुर ने सहयोग किया। उधर गोरखपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 125 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यहां निदेशक चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य पूजा ने छात्रों बाघ संरक्षण पर जानकारी दी। दिल्ली पब्लिक स्कूल मानीराम में 100 छात्रें ने पेटिंग और स्केचिंग प्रतियोगिता प्रधानाचार्य डॉ विजय मिश्रा एवं संयोजक निधि दूबे की अगुवाई में हुई।
प्राणी उद्यान में पेटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता
शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा प्राणी उद्यान परिसर में 50 के करीब विद्यार्थियों ने पेटिंग और स्केचिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यहां प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, डीएफओ विकास यादव, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, डॉ रवि यादव, रेंजर राजेश पाण्डेय, चंद्र भूषण पासवान, प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, वन दरोगा रोहित सिंह समेत समस्त प्राणी उद्यान उपस्थित रहे।
आज इन विद्यालयों में होंगी प्रतियोगिताएं
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान परिसर, अयोध्या दास गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, सेंट जेवियर्स स्कूल आजाद चौक