शब्बीर अहमद निजामी
महराजगंज, हमारी आवाज
जनपद मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध मदरसा जामिया रजवीया नुरुल उलूम सिविल लाइंस महराजगंज में जामिया के वरिष्ठ अध्यापक मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन कामिल मिस्बाही को जामिया का कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन मिस्बाही अजहरे हिंद अल जामीअतुल अशरफिया मुबारकपुर के 1983 बैच के मिस्बाही हैं। आपके बैच में शिक्षा प्राप्त करने वाले आज देश विदेश में दिनों सुन्नत की खिदमात अंजाम दे रहे हैं जिनमें मुफ्ती बदरे आलम मिस्बाही प्रिंसिपल जामिया तुल अशरफिया मुबारकपुर मुफ्ती आजम हाइलैंड मुफ्ती शफीकुर्रहमान मिस्बाही मौलाना अहमद उल कादरी अमेरिका मौलाना फरोग मिस्बाही पुर्व प्रिंसिपल दारुल उलूम अलिमिया जामदा शाही मौलाना मतलूब अहमद मिस्बाही दारुल उलूम इशातुल इस्लाम परतावल मौलाना शब्बीर अहमद मिस्बाही मौलाना मुख्तार अहमद मिस्बाही मदरसा मिफताहुल कुरआन बैजौली मौलाना मोहिबुल्लाह मिस्बाही मौलाना मुनीर अहमद मिस्बाही दारुल उलूम इशातुल उलूम सिसवा बाजार के नाम सरे फिहरिस्त हैं मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन कामिल मिस्बाही 1983 में फारिग होने के बाद जामिया में यते अध्यापक के पद पर नियुक्ति हुए जिसके बाद ही से अब तक जामिया के तालीमी तामेरी तदरीसी तबलीगी खिदमात को बहुस्नो खुबी निभा रहे हैं पिछले 31 मार्च को जामिया के प्रिंसिपल मौलाना अलहाज मोहम्मद मोहिउद्दीन कादरी मिस्बाही के रिटायरमेंट के बाद रजिस्ट्रार मदरसा तालिमी बोर्ड उत्तर प्रदेश /इंस्पेक्टर के हुक्म पर मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन कामिल मिस्बाही को जामिया का कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है इस मौके पर उन्होंने संवाददाता से बात करते हुए बताया कि उलूम इस्लामिया की तरवीज व इशाअत जामिया की तालीमी मेआर में पुख्तगी जामिया के छात्र छात्रो के अंदर बेहतर समाज की स्थापना का जज्बा पैदा करना हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं।
यह सुचना मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी ने संवाददाता को दी है।