महाराजगंज शैक्षिक संस्थानों से

परीक्षा केंद्र होने के बावजूद भी छात्राओं का नहीं बना गृह केंद्र

14 मई से 23 मई तक चलेंगी उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं

शब्बीर अहमद निजामी
महराजगंज, हमारी आवाज

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अन्तर्गत सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल का परीक्षा 14 मई 2022 से प्रारंभ होकर 23 मई 2022 को सम्पन्न होगा। इस वर्ष जनपद में कुल 12/ परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें दारुल उलूम इशातुल इस्लाम कोटवा पिपरिया परतावल चौक, मदरसा जामिया रिजविया नूरुल उलूम बिस्मिलनगर सिविल लाइन महराजगंज, मदरसा अहले सुन्नत मिफ्ताहुल कुरान बैजौली पोस्ट श्यामदेउरवां, मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरुल उलूम निचलौल बाजार, मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पोस्ट मेघौली कलां, अल-जामिअतुल निजामिया सुकरौली सोनौली बाजार, मकतब जामिया अरबिया सिराजुल उलूम नौतनवा, मदरसा जामेअतुस्सालेहात गर्ल्स कॉलेज मोगलहा पोस्ट भगीरथपुर, मदरसा अरबिया सईदुल उलूम एकमा डिपो पोस्ट लक्ष्मीपुर, दारुल उलूम फैजे मोहम्मदी हथियागढ़ पोस्ट लक्ष्मीपुर, मदरसा अजीजिया इशाअतुल उलूम मीर शिकारी मोहल्ला अज़मतनगर सिसवा बाजार, जामिया अरबिया नूरुल उलूम गोपालपुर बृजमनगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार मदरसा के शिक्षा को माध्यमिक शिक्षा के तर्ज पर करने में लगी हुई है वहीं मदरसा के छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार भी करते हुए उक्त परीक्षा केंद्र होने के बावजूद भी छात्राओं का गृह केंद्र नहीं बनाया गया है। जिसकी वजह से छात्राओं को लंम्बी दूरियों का सफर तय कर के कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
कारी मोहम्मद ग्यासुद्दीन खान नूरी प्रधानाचार्य मदरसा जामेअतुस्सालेहात गर्ल्स कॉलेज (18708) मोगलहा, पोस्ट भगीरथपुर, जनपद महराजगंज
ने संवाददाता को बताया कि उपरोक्त मदरसा कामिल तक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। साथ ही मदरसा जामेअतुस्सालेहात गर्ल्स कॉलेज छात्राओं के लिए छात्रावास भी है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में महराजगंज जनपद के अलावा गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर की भी छात्राएं शामिल हो रही हैं। जिनकी संख्या तकरीबन 130 है। उक्त मदरसे के छात्राओं का परीक्षा केंद्र मदरसा अरबिया सईदुल उलूम एकमा डिपो के परीक्षा केंद्र में कर दिया गया है। जो छात्राओं के लिए काफी दूर है। जो छात्राओं के लिए कठिनाइयों का सबब बन गया है।
छात्राओं की कठिनाइयों को देखते हुए आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए अरबिया महराजगंज यूनिट के जिलाध्यक्ष मौलाना ग्यासुद्दीन खान निजामी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रजिस्ट्रार/निरीक्षक एवं अध्यक्ष उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद को छात्राओं के हित में तहरीर देकर पुर्नविचार के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस पर पुर्नविचार नहीं किया गया तो छात्राओं के हित में ग़लत फैसला है। जिससे छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *