महराजगंज
अलहम्दुलिल्लाह! आज एम एस ओ महराजगंज युनिट के कार्यकर्ताओं का काफिला अपने मकसद के तहत पनियरा क्षेत्र के मिठौरा जंगल चौराहे की सुन्नी निज़ामी मस्जिद में पहुंचे।
एम एस ओ महराजगंज युनिट के जिला अध्यक्ष मौलाना शम्से आलम मिस्बाही ने सबसे पहले लोगों को तंजीम के क्याम के मकसद को वाजे़ह लफ़्ज़ों में समझाते हुए उसके सारे मक़ासिद को बयान किया।
लोगों को बताया कि अपने बच्चों को शिक्षा जैसी रौशनी से मुनव्वर करें! अपने नौजवानों को तालिमातए इस्लाम सिखाएं और शिक्षा से जोड़ें क्यों कि शिक्षा एक ऐसी रौशनी है जिसके ज़रिए से ही तमाम बुराई का ख़ातम संभव है। अपने बच्चों को ताअलिमात ए इस्लामी की तरफ भेजें। ताकी वह ख़ुद अपनी ग़लती को सही करें और अपने परिवार की भी।
मौलाना शम्से आलम मिस्बाही की आवाज़ पर लोगों ने हां कहते हुए हमारा साथ देने और इससे जुड़ने का वादा किया।
इस मजलिस ए पाक में एम एस ओ महाराजगंज यूनिट के सदर मौलाना शम्से आलम मिस्बाही और ज्वॉइन सेक्रेटरी नुरुल होदा, ट्रेज़र मुशर्रफ रज़ा, कैंपस सेक्रेटरी शमसुलहोदा, डॉ मकसूद साहब , शेर मोहम्मद साहब, मोहम्मद इजहार साहब, मोहम्मद युनूस, मोहम्मद हदीस, सईद अहमद, और भी बहुत से लोग मौजूद रहे।