महाराजगंज

समाज को बुराईयों से पाक करने की जानिब अईम्मा-ए-मसाजिद के बढ़ते कदम

हजरात! हर मुसलमान मर्दो औरत की जिम्मेदारी है कि ईमानो अक़ीदे की दुरुस्तगी के साथ खुद भी नेक अमल करे, बुराईयों से परहेज़ करे और दूसरों को भी बुराइयों से बचाने की कोशिश करे. अल्लाह ताअला ने कुरआने मोकद्दस मे हम उम्मते मुस्लिमा का परीचय कराते हुऐ इर्शाद फरमाया “तुम बेहतर उम्मत हो उन सब उम्मतों मे जो लोगो में आई, भलाई का हुक्म देते हो और बुराई से रोकते हो” (कन्जुल ईमान)

और हुजूरे अकरम सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम ने फरमाया “तुम सब जिम्मेदार हो और तुम से तुम्हारे मातहतों के बारे सवाल किया जाएगा” (बुखारी शरीफ)

मजकूरा ईरशादाते आलीया से मालूम होता है कि हर मुसलमान की पहली जिम्मेदारी है कि अपने ईमानो अकीदे की दुरुस्तगी के साथ अपने आमालो अफआल को शरीअतो सुन्नत के मोताबिक बनाने की कोशिश करे। लोकिन सिर्फ अपने ही ईसानो आमाल की फिकर काफी नहीं बल्कि अपने अहले खाना, अहलो अयाल अहले मोहल्ला बल्कि तमाम लोगों की फिक्र करे. इन्हीं फरमूदात पर अमल करते हुए अईम्मए मसाजिद जिला महराजगंज ने आल इन्डिया तन्जीमुल मकातिब वल मसाजिद के बैनर तले निम्न लिखित मुत्तफका फैसला लिया है।

(1) जिन शादीयों में नाच गाने होगें उन में न हम शिरकत करेंगे और ना ही निकाह पढाऐगें। (2)खतना, अक़ीक़ा जैसी तकरीबात में गैर शरई रसूमात की शमूलीयत पर न हम उस दावत में शामिल होगें। और न ही अकीका करैगें ना मिलाद पढेगें।

(3)बद मज़हबों से होने वाली शादी का हम मोकम्मल बाईकाट करेंगे।
(4)फरार शुदा मर्दो औरत का निकाह बिना उन के अहले खाना की रेजामंदी के हम नहीं पढाएंगें।
(5) शराबीयों का हम शोशल बाईकाट करेंगे।
(6)जिन गाँव से इमाम को निकाल दिया गया है या जिस जगह इमाम नहीं है बग़ैर तहक़ीक़ के हम किसी भी तक़रीब मे शिरकत नहीं करेंगे।
(7)जहेज़ जैसी लानत वाली चीजों का हम रोक थाम करने की कोशिश करेंगे।
(8)वह तमाम तकरीबात जो शरीअत के खिलाफ हों उस मे हमारा कोई आलिम शरिक़ नहीं होगा।

अगर कोई इमाम अल्लाहो रसूल के खौफ को बालाए ताक़ रख कर, तन्जीम के जरिए ममनुआ तकरीबात मे शिरकत करता है तो हम अईम्मए किराम उसका सोशल बाईकाट करेंगें। और बवक्ते जरुरत क़ानूनी चारा जूई भी हो सकती है।

मिन्जानिब: अराकीन तन्जीमुल मकातिब जिला महराजगंज

मुहम्मद रमजान अमजदी

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *