गोरखपुर-रामगढ़ ताल थाना की पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को रामगढ़ ताल थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि वांछित योगेंद्र सिंह उर्फ जोगिंदर सिंह पुत्र राम प्यारे निवासी तारामंडल रोड बुध विहार पार्ट बी कॉलोनी निकट कलश चिकित्सालय थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर स्थाई पता ग्राम पकड़ी पोस्ट पचपेड़वा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 45 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आप को बता दें कि आरोपियों पर धारा मु० अ० स० 288/22 धारा 376 आईपीसी के मुकदमा दर्ज किया गया था। रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चिड़ियाघर चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने अपने हमराह आरक्षी सचिन कुमार वर्मा के साथ रविवार को मुखबिर की सूचना पर इन्हें रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र स्थित रामपूर हनुमान मंदिर तिराहा के पास से वांछित को गिरफ्तार किया गया। इस अभियुक्त के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तब से ये घर से फरार था।रविवार को दुष्कर्म व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
उर्स पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने बांटा लंगर व पानी
गोरखपुर। हज़रत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां के उर्स पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने लंगर व पानी बांटा। लंगर व पानी नार्मल, इन्दिरा बाल विहार गोलघर, नक्को शाह बाबा धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, गोरखनाथ पुल आदि स्थानों पर बांटा गया। लंगर बांटने वालों में जिलाध्यक्ष समीर अली, जिला महासचिव हाफ़िज़ मो. अमन, मो. फ़ैज़, मो. इमरान, मो. […]
बेटी की बेहतरीन तरबियत पर जन्नत की खुशख़बरी
गोरखपुर के दरियाचक में जलसा गोरखपुर। मोहल्ला दरियाचक में शनिवार देर रात हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ अलैहिर्रहमां की याद में जलसा हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज़ हुआ। नात-ए-पाक व मनकबत पेश की गई। मुख्य वक्ता कारी हसनैन हैदर ने कहा कि दीन-ए-इस्लाम ने औरत को समाज में एक बेहतरीन मुक़ाम अता करके उसकी इज़्ज़त […]
हाल-ए-मदरसा: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम तो लागू कर दिया, किताबें देना भूल गए
गोरखपुर। मदरसों को आधुनिक बनाने का दावा सरकार भले ही करे मगर हकीकत इसके उलट है। न तो मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को मानदेय मिल रहा है न ही बच्चों को एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें। प्रदेश सरकार ने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम तो जरूर लागू किया लेकिन एनसीईआरटी की किताबें नहीं […]