मौसम में आये दिन बढ़ रहे तापमान एवं गर्मी के कारण जहॉं जीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है तो वही बीमारियों के फैलने का खतरा कम लेकिन हीट स्ट्रोक से जान जाने का खतरा बना हुआ है।
जुलाई का महिना बरसात के लिऐ जाना जाता है लेकिन जुलाई के इस महीने में बरसात न होने और बढ़ रहे तापमान के कारण जहॉं बीमारियों ने अपना पाँव फैलाना शुरू कर दिया है वहीं सबसे ज्यादा हीट स्ट्रोक होने का खतरा बना हुआ है जिससे लोगों को बचना चाहिये और इससे बचाव भी करना चाहिये जो नितान्त आवश्यक है वरना जान जाने में तनिक भी देर नही लगेगी, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए धूप में कम निकलें और निकलें भी तो छाता वगैरह लेकर निकलें और पानी का भरपूर सेवन करें ताकी शरीर का तापमान सामान्य बना रहे पानी कि कमी के कारण शरीर के तमाम अंग गुर्दा वगैरह काम करना बन्द कर देते है और आदमी हीट स्ट्रोक का शिकार हो जान गवां बैठता है।