गोरखपुर। मंगलवार को गुलाम-ए-मुस्तफा तहरीक के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती नूरी मस्जिद अहिरौली गोला के इमाम हाफिज सरफराज अहमद से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात भी की।
तहरीक के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने बताया कि हाफिज सरफराज अहमद भरपही सहजनवां के रहने वाले हैं। उपनगर गोला अहिरौली बाजार की नूरी मस्जिद में इमाम हैं। रविवार 7 मार्च की शाम गोपालपुर में मोबाइल रिचार्ज करवाने गये थे। वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। मजहब पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करते हुए मारपीट की। जिस वजह से इमाम साहब का सिर फट गया। गंभीर चोट आई। चोट की गंभीरता देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इमाम साहब को हमारी तहरीक ने ढ़ाढ़स बंधाया है कि घटना में शामिल दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। इमाम साहब को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की गंगा-जमुनी तहजीब में कुछ दूषित मानसिकता के लोग ज़हर घोलना चाहते हैं। तहरीक ऐसे लोगों के इरादे पूरा नहीं होने देगी। ऐसे लोगों को बेनकाब कर कानूनी सजा दिलवाई जाएगी। इस दौरान इरफान शेख, आज़म, तबरेज, अफरोज आलम आदि मौजूद रहे।