मदरसा मीरापुर में जागरूकता रैली निकाली गई
अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी क्षेत्र के मीरापुर में मदरसा मदीना तुल उलूम कादरिया में जागरूकता रैली निकाली गई
ब्लाक सिद्धौर क्षेत्र के मदरसा मदीना तुल उलूम कादरिया मीरापुर में शैक्षिक जागरूकता रैली निकाली गई छात्रों ने रविवार को शिक्षा जागरूकता रैली निकालकर उन्होंने गांव में घूम कर लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और इसे बढ़ावा देने की अपील की इस दौरान सभी छात्र हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर शिक्षा के बिना इंसान अधूरा है नारे लगा रहे थे लगभग बीस बरौनी और सभी क्षेत्रीय बच्चों ने भाग लिया और शैक्षिक जागरूकता के लिए भाग लेकर उन्होंने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से देश के बच्चों को सकारात्मक संदेश दिया मदरसा मदीना तुल उलूम कादरिया के शेख अब्दुल कदीर स्माइली ने लोगों से अपील की सभी लोग अपने अपने बच्चों को मदरसा भेजें जिससे वो दीनी तालीम हासिल करें और कहा शिक्षा के बिना इंसान अधूरा रहता है इल्म हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज है इस अवसर पर मदरसा मदीना तुल उलूम कादरिया के प्रबंधक शमीम खान कारी जैनुल आबदीन मुफ्ती मोहम्मद हसनैन रजा मोहम्मद नावेद मोहम्मद अर्सलान मोहम्मद जैद अबूहुरैरा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे