- विद्यालय को सांसद निधि द्वारा 5 लाख रुपए कम्प्यूटर सिस्टम फर्नीचर हेतु देने का आश्वासन दिया
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, वृक्ष के बगैर मानव जीवन का संसार में कोई अस्तित्व नहीं है अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना होगा इसके साथ ही वृक्षों को कटने से भी रोकना होगा उक्त बातें कस्बा सआदतगंज स्थित श्री गांधी पंचायत इण्टर कालेज में वृक्षारोपण करने के बाद सांसद उपेन्द्र रावत ने उपस्थित लोगों के मध्य कही। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों का होना बेहद जरूरी है और हमें पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी सुरक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व भी है।उन्होंने प्रबंध समिति की मांग पर विद्यालय को अपनी निधि से पांच लाख रुपए कम्प्यूटर सिस्टम व फर्नीचर लगवाने हेतु संस्तुति भी की। इस मौके पर प्रबंधक संतोष अवस्थी,अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा,शारदा प्रसाद भूलन, अमित अवस्थी मौजूद रहे।