बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)
उत्तर भारत के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव धाम में श्रावण मास मेले के मद्देनजर शनिवार को अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह ने उप जिला अधिकारी तान्या के साथ महादेवा में पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा सार्वजनिक रास्तों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण ना करने दें।मेले में ध्वनि प्रदूषण करने वाले लाउडस्पीकर डीजे आदि पर नियंत्रण रखें।आगे अभरण तालाब पर पहुंचकर उसमें साफ सफाई व्यवस्था व बैराकैडिंग नेट जाल व्यवस्था देख कर संतुष्ट हुए। उन्होंने बताया कि मेले को चार जोन नव सेक्टरों में बांटा गया है। मेले की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे मेले की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी।इस मौके पर तहसीलदार कविता सिंह नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे व ग्राम प्रधान राजन तिवारी सहित सूरतगंज विकासखंड के सचिव समेत संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।