बाराबंकी।(अबू शहमा अंसारी) आल इंडिया स्तर पर होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में जनपद बाराबंकी के कस्बा सआदतगंज निवासी मोहम्मद नोमान इदरीसी पुत्र स्व. मोहम्मद उस्मान इदरीसी ने यह बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए न सिर्फ अपने कस्बे बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। मोहम्मद नोमान का कहना है कि वह इस कामयाबी के लिए सबसे ज़्यादा माँ बाप जो इस दुनिया में नही है उनकी दुआएं और दोस्तों की मेहनत और सरपरस्ती की वजह से हुआ है। नोमान अपने भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनका मानना है कि मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।इंसान को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।उन्होंने
इस कामयाबी के लिए सभी शिक्षकों व दोस्तो का भी शुक्रिया अदा किया है। ज़िले की मिल्ली समाजी तंजीमों व आल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असजद नोमानी ने मोहम्मद नोमान को फ़ोन पर उन्हें मुबारकबाद पेश की है।