बाराबंकी

दुनिया के तमाम इंसान एक मां-बाप की संतान है इस बात से इनकार करने वाला नास्तिक ही हो सकता है: मेराज़ अहमद क़मर

फतेहपुर,बाराबंकी (अबू शहमा अंसारी) दुनिया के तमाम इंसान एक मां-बाप की संतान है इस बात से इनकार करने वाला नास्तिक ही हो सकता है इसीलिए इस्लामिक धर्म ग्रंथ कुरान और हदीस मैं मानवता की सेवा के लिए जितना बल देकर आदेशित किया गया है वह अपनी मिसाल आप है बढ़ती हुई नफरत और गैर रवादारी इंसानियत के लिए बहुत बड़ा खतरा है उक्त विचार आज यहां कमर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित सद्भावना मुशायरा एक शाम डॉक्टर तौसीफ सिद्दीकी के नाम को संबोधित करते हुए कमर फाउंडेशन के संरक्षक मेराज अहमद कमर में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि इसका समाधान मात्र मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के पद चिन्हों पर चलकर ही किया जा सकता है सभा अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट यादवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ अनदेखी अराजक शक्तियां सांप्रदायिकता के माध्यम से अपने हित साध रही हैं इसके लिए वे लोग अशिक्षित मुस्लिम युवकों को गुमराह करके उनसे आतंकित करने वाली घटनाएं करा कर पूरे मुस्लिम समाज को बदनाम कर रहे हैं इसलिए एक एक मुसलमान की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह अपनी कौम के नौजवानों पर विशेष नजर रखें कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए
मुख्य अतिथि मौलाना रईस अहमद कासमी ने अपने संबोधन में सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली नफरत के नुकसानात से मुस्लिम नौजवानों को आगाह करते हुए कहा कि नफरत के मुकाबले मोहब्बत के संदेश को आम करने में अपनी पूरी शक्ति लगा दे उन्होंने कहा कि उग्रवाद का खात्मा उग्रवाद से नहीं प्यार और मानवता के से दिया जाना चाहिए जब नरभक्षी शेर को प्यार से हम अपने अधीन बना लेते हैं तो किसी मनुष्य को प्यार से अपना बना लेना कौन सा कठिन काम है हाफिज अब्दुल हाई ने अपने संबोधन में डॉ तौसीफ अहमद सिद्दीकी के एख़लाक और किरदार पर विस्तृत बयान किया साथ ही कमर फाउंडेशन के उद्देश्यों और उसके क्रियाकलाप से उपस्थित जनों को रोशनास कराया उन्होंने कहा कि दुनिया भर में शांति सद्भावना की स्थापना के लिए प्रेम का संदेश हर समय दिया जाता रहना चाहिए वर्तमान वहशत और जाहिलयत के माहौल में उग्रवाद के विरुद्ध काम करना बड़ा ही मुश्किल हो गया है परंतु हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठा जा सकता क्योंकि यह हमारी आने वाली नस्लों के भविष्य का प्रश्न है इसलिए हमें पहल करने में देर नहीं करनी चाहिए
पत्रकार जावेद अख्तर ने डॉक्टर तौसीफ की जीवन शैली और उनकी सेवाओं पर अपने विचार रखते हुए उनकी मगफिरत की दुआ की
कमर फाउंडेशन की जानिब से सम्माननीय कमर मेडल 2022 यादवेंद्र प्रताप सिंह के हाथों स्वर्गीय डॉक्टर तौसीफ अहमद 5 वर्षीय की बेटी को देकर सम्मानित किया गया
देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन स्वागत समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर बरेली में द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत कर किया गया इस अवसर पर हाजी मूदीवल्ला . सैयद मोहम्मद आतिफ चांद . अब्दुल तववाब . मोहम्मद फरहान . अलीम खान . मोहम्मद असलम . रियाज अहमद . इजहार अहमद कमर . निषाद मंसूरी . मोहम्मद फारुक . अदनान मंसूरी . सैयद शाहनवाज . मोहम्मद अफजाल . रेहान खान . नदीम अंसारी आदि भी मौजूद रहे

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *