बाराबंकी

निपुण लक्ष्य एप पर शतप्रतिशत बच्चों का किया जाए एसेसमेंट : डीएम

  • जो बच्चे निपुण नहीं हो रहे है उनके लिये बनाई जाए विशेष कार्ययोजना
  • जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की बैठक आयोजित

बाराबंकी, 18 नवंबर।(अबू शहमा अंसारी) कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी बाराबंकी, सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि निपुण लक्ष्य एप पर सभी बच्चों का शतप्रतिशत एसेसमेंट किया जाए। जो बच्चे निपुण नहीं हो रहे है उनके लिये शिक्षक विशेष कार्ययोजना बनाकर रिमेडियल टीचिंग करे जिससे सभी बच्चे जल्द से जल्द निपुण हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खंडों में शतप्रतिशत शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति तथा छात्रों का निपुण एसेसमेंट सुनिश्चित कराए, जो शिक्षक अपने आवंटित सभी बच्चों को निपुण लक्ष्य अचीव करवा लें रहे है उनको सम्मानित भी किया जाए। इसके अलावा अनाधिकृत तरीके से स्कूल से गायब रहने वाले व पढ़ाई के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही समस्त विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं पठन-पाठन का माहौल सुनिश्चित करने के लिये शिक्षक डायरी भरने के साथ साथ बच्चों की डिजिटल अटेंडेंस भी प्रतिदिन भरी जाए। एमडीएम की गुणवत्ता पर भी चर्चा हुई। आगामी 25 व 26 नवम्बर को होने वाली नेट परीक्षा सम्बन्धी तैयारियों के विषय में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, समस्त जिला समन्वयक, ईएमआईएस इंचार्ज तथा एस0आर0जी0 आदि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *