बाराबंकी

बाराबंकी: आज वह लोग जिनका देश की आजादी तरक्की से दूर तक कोई नाता नही हैं वह लुभावने सपने दिखाकर पिछड़े वर्ग के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं:तनुज पुनिया

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)आज समाज में मुठ्ठी भर साझेदारी निभाने वाले लोग पिछड़े वर्ग की बड़ी आबादी के हक पर कब्जा करके उनके विकास की राह को अवरूद्ध करके सत्तासीन हैं। हमारी आबादी कुल आबादी का 60 प्रतिशत हैं लेकिन हमें हमारा हक नही मिल रहा हैं, आबादी की इतनी बढ़ी हिस्सेदारी ही इस बात का प्रतीक हैं कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान पिछड़े वर्ग का हैं लेकिन विगत् सालों की गैर कांग्रेसी सरकारें पिछड़े वर्ग के विकास में बाधा बनकर खड़ी हैं। भाजपा सरकार पिछडों के भविष्य से खेलने का काम बंद करें और जनगणना कराकर आरक्षण बढायें।
उक्त उद्गार आज जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामकुमार लोधी द्वारा विधानसभा रामनगर के ग्राम बुधेड़ा के रविदास मन्दिर अम्बेडकर पार्क में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष मनोज यादव ने व्यक्त किये सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी तथा मध्य जोन के कांग्रेस अध्यक्ष तनुज पुनिया मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथिगणों का स्वागत एवं संचालन पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामकुमार लोधी ने किया।
कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष विधायक विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की मोदी योगी की सरकार एक साजिश के तहत् आरक्षण खत्म करने का घिनौना खेल खेल रही हैं। आरक्षण सरकारी संस्थानों में मिलता हैं लेकिन देश की भाजपा सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करके आरक्षण खत्म करना चाहती हैं। हमारी तरक्की का रास्ता शिक्षा हैं लेकिन जिन विद्यालयों में हम गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं सरकार उन संस्थानों को कमजोर करने में लगी हैं। आज हमें एक बार फिर सोचना हैं कि आजादी के बाद से आज तक जो भी हमें मिला है वह कांग्रेस पार्टी की देन हैं। हमारा और हमारे समाज का हित आराक्षण की रक्षा एवं कांग्रेस पार्टी में निहित है। हम सभी सम्मेलन के माध्यम से जातीय जनगणना एवं आरक्षण बढ़ाने की जोरदार मांग सरकार से करते हैं।
मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने बाराबंकी की सरजमीं पर पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव एवं प्रान्तीय कांग्रेस अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर देश की हर मजबूती में पिछडे़ वर्ग समाज के लोगो ने अपना खून तक देने में संकोच नही किया हैं लेकिन आज वह लोग जिनका देश की आजादी तरक्की से दूर तक कोई नाता नही हैं वह लुभावने सपने दिखाकर पिछड़े वर्ग के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। समाज के बच्चों के भविष्य के साथ विश्वासघात का गन्दा खेल खेल रहे हैं। आज जनपद बाराबंकी का यह वृहद पिछड़ा वर्ग सम्मेलन सरकार से जोरदार जातीय जनगणना और आरक्षण बढ़ाने की मांग करता हैं।
सम्मेलन को मुख्य रूप से कांग्रेस नेत्री गौरी यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, सद्दाम हुसैन, विजयपाल गौतम, रामहरख रावत, सुरेन्द्र वर्मा, उमेश यादव, अनिल यादव, अभय प्रताप सिंह ने सम्बोधित किया तथा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार लोधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *