इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपना जन्मदिन गृहगांव कासेल में परिजनों और समर्थकों के बीच सादगीपूर्ण समारोह में मनाया। बड़वानी राजपुर के ग्राम में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के निवास पर अलग ही नज़ारा था। लोग गुलदस्ते, केक, मिठाई लेकर ढोल ढमाकों के बीच अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई देने दूर-दूर से पहुंच रहे थे। इस ख़ुशनुमा मौक़े पर हरियाणा कांग्रेस नेता प्रदीप यादव भी ख़ास तौर पर मौजूद थे। माहौल उस वक़्त और हर्षोउल्लास से भरपूर हो गया जब इन्दौर से युवा समाजसेवी परवेज़ शेख के नेतृत्व में युवा साथियों का हुजूम केक और गुलाब के फूलों का स्पेशल हार लेकर पहुंचे और बाला बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अभिषेक बागवारे, विकास जाटवा, कमलेश यादव चिंटू वर्मा ने भी विधायक बाला बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओें के साथ हर्षोल्लास के माहौल में बाला बच्चन का जन्मदिन देशसेवा जनसेवा के संकल्प के साथ मनाया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कासेल कासेल में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के निवास पर पहुंच कर शुभकामनाएं दी। इंदौर के परवेज़ शेख़ ने बताया हर साल वह इसी जोश और उत्साह के साथ पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन का जन्मदिन मनाते हैं।
Related Articles
मुख्यमंत्री शिवराज की आदर्श देवी अहिल्या जीव दया मंडल गौशाला में सामने आया 150 गायों की मौत का मामला
गो-शाला के ट्रस्टीयों के खिलाफ गो हत्या का मुक़दमा दर्ज किया जाये इन्दौर यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर अब गायों का कब्रस्तान बन गया है। प्रदेश में गायों की दुर्दशा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे तौर पर ज़िम्मेदार हैं।धर्म के नाम पर नौटंकी करके अधर्म का राज म.प्र.में क़ायम […]
हज यात्रा के लिए 9 सितम्बर आवेदन की आखिरी तारीख
इंदौर। मुस्लिम समुदाय में हज यात्रा करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मक्का मदीना की पाक हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। साल 2025 में हज यात्रा करने की तमन्ना रखने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को इसके लिए आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 9 सिंतबर 2024 है। जिसके बाद […]
नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाएंगे सामाजिक संगठन
इन्दौर। युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों को साथ लेकर यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी जागरूकता अभियान चलाएगी। साथ ही कार्यशाला आयोजित कर नशे के खिलाफ इंदौर का घोषणा पत्र तैयार कर राज्य शासन को सौंपा जाएगा।यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा अभय […]