मध्य प्रदेश

वक़्फ बोर्ड ने जबलपुर के 32 मेधावी विद्यार्थियों को 10-10 हज़ार की स्कॉलरशिप के चेक किये प्रदान

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड की शिक्षा निति “पढ़ो -पढ़ाओ, राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बनो” के तहत अनूठी पहल

जबलपुर। शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से देश में प्रथम बार म.प्र. राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा शिक्षा नीति (पढ़ो पढ़ाओ एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो) बनाकर अनूठी पहल की। जिससे शिक्षा नीति को नई दिशा.मिल सकेगी। इसी के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा डॉ. सनवर पटेल की अध्यक्षता में
जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर, भौतिक सत्यापन के पश्चात् प्राप्त आवेदनों में से 32 छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रूपये उनकी इंस्टिटयूट को बैंकिंग के माध्यम से स्कॉलरशिप वितरित की गई। मध्यप्रदेश राज्य वक़्फ बोर्ड के अधीन जबलपुर जिले की वक्फ कमेटियों द्वारा अंजुमन इस्लामिया मढ़ाताल जबलपुर के 148वे स्थापना दिवस के रंगारंग समारोह में वितरित की गई।
स्कॉलरशिप वितरण समारोह के मौके पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू,भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, व्यापारी प्रकोष्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल जी , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एस.के.मुद्दीन, म0प्र0 वक़्फ बोर्ड के सदस्य अहद उल्लाह उसमानी, अंजुमन के अध्यक्ष अनवर अन्नू भाई, पूर्व पार्षद डॉ रिज़वान अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष उवेस अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सुश्री रोज़ीना कुरैशी सहित वक्ताओं ने शिक्षा नीति को समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने वाली योजना बताते हुए निति को क़ाबिले तारीफ बताया।
जिला वक्फ कमेटी जबलपुर के अध्यक्ष शमसुल हसन कमर अली, अध्यक्ष वक्फ कब्रस्तान गलगला, मो. आरिफ खान अध्यक्ष वक्फ जामा मस्जिद जहांगीराबाद, अनवारूल वहीद अध्यक्ष वक्फ दखनी मुसाफिर खाना, अब्दुल शफीक़ कुरैशी अध्यक्ष वक्फ जामा मस्जिद व कब्रस्तान सदर बाजार जबलपुर का शिक्षा नीति (पढ़ो पढ़ाओ एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो) के अंतर्गत स्कालरशिप में उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस मौके पर मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने अपने उद्बोधन में स्कॉलरशिप वितरण हेतु मेरिट के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के चयनित 30 छात्राओं एवं 02 छात्रों को मुबारकबाद देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। श्री पटेल ने यह भी बताया कि वक्फ जायदादों की कुल आमदनी का 93 प्रतिशत संबंधित मुतवल्लियों एवं प्रबंध समितियों के पास ही रहती है, इस आय को सही उपयोग करने के लिये मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने पुरे प्रदेश शिक्षा नीति (पढ़ो-पढ़ाओ एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो) के अंतर्गत आय का 50 प्रतिशत केवल शिक्षा पर खर्च करने हेतु सर्कुलर जारी किया है। इससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेघावी छात्रों को ड्राप आउट से रोका जा सकेगा और समाज में जागरूकता आएगी। समाज शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सकेगा। प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने बताया कि जबलपुर में स्कॉलरशिप वितरण हेतु दिनांक 28.09.2024 विधिवत रूप से समाचार पत्रों में इश्तहार के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गए। जिसकी आखिरी तारीख 12.10.2024 निर्धारित की गई थी । उसके उपरांत पैंपलेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया। जिसमें केवल 11वीं के छात्र-छात्राओं से 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये गये। पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर तथा मैरिट के आधार पर भौतिक सत्यापन के पश्चात छात्रों की इंस्टिटयूट के लिए बैंकिंग के माध्यम से 32 अभ्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। बहरहाल मध्यप्रदेश वक़्फ बोर्ड की इस पहल की प्रदेश भर में सराहना हो रही है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *